Tuesday, March 20, 2018

Diu becomes first UT to run 100% on solar power

Introduction:

मोदी सरकार का  चार साल का सबसे बड़ी उपलब्धि यह है की Diu देश का पहले केंद्रशासित प्रदेश बन गया है जो पूरी तरह से सोलर पावर पे चलेंगी Diu पूरी 13MW बिजली पैदा  करेगी जिसमे 3 MW  rooftop solar plants से प्रोडूस की जाएगी और 10 MW किसी और सोलर पावर प्लांट्स से ये UT स्टेट दूसरे राज्य के लिये मॉडल स्टेट हो सकती है सिर्फ ३ साल में  पूरी तरह से सोलर पे आश्रित हो गयी है 

Facts:

पहले Diu पूरी तरह से बिजली के लिये गुजरात राज्य पे आश्रित रहा करती थी और गर्मी के समय में बिजली की मांग बहुत ज्यादा रहती थी करीब 7 MW लेकिन अब ये Serplus स्टेट हो गयी जो Per Day 10.5 MW से ज्यादा बिजली प्रोडूस कर रही है अब लोकल लोगो बिजली की बिल में 12 परसेंट की कमी हुई है और इलेक्ट्रिसिटी लॉस में कमी आयी है 

UT state:

Diu की जनसख्याँ 56,000 और सिर्फ 42 किलोमीटर में बसा हुआ हैं जमीन की दिक्कत ,रिसोर्स की कमी के बाबजूद इतनी काम समय में पूरी तरह से सोलर पैनल पे Depend हो के दूसरे राज्य  भी सिख सकते है कि Difficulty  के बाबजूद आप अपने राज्य को आगे बढ़ा सकते है 

Conclusion:

1. Gov को एक नयी नीति लानी पे काम करनी चाहिये की रूफ टॉप सोलर पैनल के दाम में कमी आये जिससे देश के आम लोगो को भी Electricity बिल में कमी आये 

२. सरकार को जो इलेक्ट्रीसिटी लोस्स होती है उसमे कमी आएगी और उनका 2022 का सोलर बिजली का टारगेट है वो भी जल्दी साकार होगी 

३. अभी भी 3000 ग्राम ऐसे है जहा बिजली नहीं पहुंची है वह आप सोलर पैनल से बिजली  पंहुचा सकते है 


No comments:

Post a Comment

Ayushman Bharat Scheme

Introduction भारत सरकार के हर साल की budjet की तरह 2018 के budjet में 10 करोड़ से ज्यादा हमारे  देश की सबसे निचली पायदान पे खड़े लोग की कम...